नया नेतृत्व उदयपुरवाटी कांग्रेस में
उदयपुरवाटी कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद चेजारा का चयन किया गया है। नामांकन प्रक्रिया के बाद मनोनीत वरिष्ठ नेता को पार्टी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बधाई दी।
बधाई देने वाले प्रमुख नेता
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, पूर्व चेयरमैन रुडमल सैनी, प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद राजेंद्र प्रसाद मारवाल, अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, शिवदयाल स्वामी, गोविंद वाल्मीकि, अमित अली कच्छावा, फारूक अहमद, पूर्व सरपंच पहलाद गिल, कुरडाराम कलाल, बबलू जांगिड़, खेमचंद राठी, राम सिंह मीणा, सुरेंद्र चेजारा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और नव-अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।
कार्यकर्ताओं का उत्साह
उदयपुरवाटी के कई युवा और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बताया कि शिवप्रसाद चेजारा के नेतृत्व में नगर मंडल सक्रिय रूप से क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटेगा। प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वर लाल सैनी ने कहा, “शिवप्रसाद जी का अनुभव और दूरदर्शिता मंडल को नई दिशा देगी।”