Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को

मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि

झुंझुनूं, विद्यानगरी चड़ैला में श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित होगा। कुलाधिपति विनोद टीबड़ेवाला दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जेजेटी विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण टीबड़ेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह प्रात:10 प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जेजेटी विश्वविद्यालय के स्नातकों व स्नातकोत्तरों सहित शोद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा डिग्रियां प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को डीलिट् की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।