झुंझुनूं, गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
प्रथम सत्र में स्वच्छता अभियान
शिविर के प्रथम सत्र में प्रभारी पिंकेश व अंजू सैनी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पौधों की कटाई-छटाई और निराई-गुड़ाई की गई।
स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान
द्वितीय सत्र में “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ और सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई।
प्राचार्या और संस्था सचिव के संदेश
संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया ने निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और पॉलिथिन के दुष्परिणाम समझाए।
सहभागिता
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।