Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

यमुना नहर व फसल बीमा पर एक जनवरी से होगा संघर्ष का आगाज

भाकपा माले की संकल्प सभा संपन्न

बुहाना, आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के तृतीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्र की पचीसवीं बरसी पर तहसील कार्यालय बुहाना के सामने संकल्प सभा का आयोजन किया गया तथा कामरेड विनोद मिश्र को श्रध्दांजलि दी गई। संकल्प सभा में पार्टी की केंद्रीय कमेटी का संकल्प पत्र पढकर सुनाया गया । संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने फासीवाद के इस दौर में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को नीचे तक मजबूत करने का आव्हान किया। पार्टी की एरिया कमेटी ने अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ एक जनवरी से “नहर लाओ जिला बचाओ फसल बीमा का क्लेम दो” के नारे के साथ बुहाना तहसील में ग्राम ग्राम में आंदोलन का आगाज करने का निर्णय किया । संकल्प सभा को राज्य कमेटी सदस्य व किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड मनफूल सिंह, एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड बजरंग लाल सुबेदार,कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड लक्ष्मीचंद, कामरेड रामलाल कुमावत, कामरेड रामचंद्र नेहरा,कामरेड जसवीर सिंह,कामरेड सुरेश धेधङ ने संबोधित किया । संकल्प सभा की अध्यक्षता एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी ने की ।