Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रधान को सौंपा ज्ञापन

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] राज्य भर में पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारी लगातार पांच दिन से धरने पर बैठे हुए है। सूरजगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय पर धरने पर बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष श्रवण भाम्बु के नेतृत्व में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रधान सुभाष पुनियां को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नरेश कुमार, राजेश कुमार, जगत सिंह, ममता शर्मा, इन्द्रपाल, शशिकांत शर्मा, चन्द्रकला, सरोज, मंकेश देवी, सीमा शेखावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे।