Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तेजा दशमी: झुंझुनूं की कच्ची बस्तियों में बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री

Women leaders distribute study materials to slum children in Jhunjhunu

झुंझुनूं। तेजा दशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की ओर से शहर ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां एवं उपाध्यक्ष शरबती कस्वां के नेतृत्व में स्थानीय कच्ची बस्तियों में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

शिक्षा के लिए जागरूकता की पहल

इस सेवा कार्य के दौरान रेणु कस्वां ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारे समाज का भविष्य बच्चों की पढ़ाई पर निर्भर है। हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए।”

स्कूलों से जोड़ने का संकल्प

ब्लॉक उपाध्यक्ष शरबती कस्वां ने सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री देते हुए सरकारी स्कूलों से जोड़ने का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में हर संभव मदद देने की बात कही।

स्थानीय लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया

इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने सराहना की। एक महिला ने कहा, “ऐसी पहल बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”

महिला मोर्चा का संदेश

कार्यक्रम के माध्यम से महिला मोर्चा ने संदेश दिया कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव है। तेजा दशमी जैसे पर्व पर समाजसेवा भाव जगाने का विशेष महत्व है।