Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ पुलिस की कामयाबी की कदमताल शुरू, तीन दशकों से था फरार अब गिरफ्तार

30 वर्षों और 11 वर्षों से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं, नवलगढ़ पुलिस की कामयाबी की कदमताल शुरू हो चुकी है जिसके चलते वर्षो से कानून की गिरफ्त से फरार चल रहे एक के बाद एक बड़ी संख्या में स्थाई वारंटियों के पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जहां 10 वारंटियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं शनिवार भी अपराधियों के लिए ‘शनि’ साबित हुआ। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में और नवलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में नवलगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने 30 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी पप्पू सिंह उर्फ मनोहर सिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपूत और 11 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सफीक पुत्र मोहम्मद इशाक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस की लगातार अपराधियों की धरपकड़ से जनता का पुलिस में लगातार विश्वास बढ़ रहा है। जिसके चलते ‘अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास’ की धारणा फलीभूत होती दिख रही है।