Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में झुंझुनूं में निकली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra in Jhunjhunu with 108-meter flag and army tribute

झुंझुनूंभारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में बुधवार को झुंझुनूं में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने की, जबकि प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर यात्रा रवाना की।

सेना की वीरता को सलाम

रामलाल शर्मा ने कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा कर दिया है। यह भारत के गौरव और सैन्य शक्ति का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीय सेना के साहस का कोई सानी नहीं।

यात्रा का मार्ग और नज़ारा

यात्रा गांधी चौक से शुरू होकर एक नंबर रोड होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित शहीद स्मारक तक पहुंची। वहां वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 108 मीटर लंबे तिरंगे के साथ देशभक्ति गीतों पर कदमताल करते सैकड़ों लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंजा दिया।

नेताओं और संगठनों की भागीदारी

इस यात्रा में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, संतोष अहलावत, विधायक राजेंद्र भांबू, सहित कई जनप्रतिनिधि, सेना के पूर्व जवान, स्काउट-गाइड अधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सक और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

यात्रा संयोजक जयसिंह मांठ ने कहा कि यह यात्रा सेना के साहस को नमन करने और युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।