Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News -झुंझुनूं में कंप्यूटर टंकण परीक्षा के लिए आवेदन 9 जून तक

Jhunjhunu typing test application deadline for junior assistants announced

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम, 1996 के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त मृत सरकारी/रक्षा/सशस्त्र बल कार्मिकों के आश्रितों को तीन वर्ष के भीतर कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि यह परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी। ऐसे सभी कनिष्ठ सहायक जिन्होंने अभी तक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है और उनकी नियुक्ति के तीन वर्ष पूर्ण नहीं हुए हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि:

9 जून 2025
आवेदक को अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से आवेदन पत्र, सेवा पुस्तिका के पहले पृष्ठ और प्रथम ज्वाइनिंग रिपोर्ट की प्रति सहित जिला कलेक्टर कार्यालय, झुंझुनूं में जमा करवाना होगा।

आवेदन प्रपत्र एवं निर्देश:

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप और आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
🌐 jhunjhunu.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

आर्य ने सभी पात्र कार्मिकों से समय पर आवेदन जमा करने की अपील की है ताकि वे परीक्षा में सम्मिलित होकर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कर सकें।