Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: BJP कार्यकर्ताओं ने शिविर से बनाई दूरी, कुलीनों की पार्टी में कलह, से देखा जा रहा है जोड़कर

Blood donation camp at Udaipurwati CHC, volunteers donate 21 units

पीएम मोदी जन्मदिवस पर लगा रक्तदान शिविर बना चर्चा का विषय

मेडिकल टीम की रवानगी और दुबारा वापसी: दोपहर तक सिर्फ एक यूनिट, शाम तक 21 यूनिट रक्तदान

उदयपुरवाटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को कस्बे की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

दोपहर तक सिर्फ एक यूनिट

शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल इन्द्रपुरा निवासी राकेश सैनी ने 19वीं बार रक्तदान कर एक यूनिट रक्त दिया। मेडिकल टीम – डॉ. रोहित सैनी, आकिब, रमेश पायल, मनोज नेहरा, भरत बेनीवाल – चार घंटे इंतजार के बाद निराश होकर झुंझुनूं लौटने लगी।

जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप से फिर शुरू हुआ शिविर

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष कुल्हरी ने भाजयूमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ को सक्रिय किया। मांठ ने बीच रास्ते से मेडिकल टीम को वापस बुलवाया और शिविर को पुनः शुरू करवाया।

शाम तक 21 यूनिट रक्तदान

शाम तक शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, निखिल चौधरी, पंकज महला, सचिन महला, दीपेन्द्र औलखा, विक्रम गुर्जर, देवकरण, दिनेश, सुखदेव, अनिल, मुकेश, धर्मपाल, संदीप सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंडल अध्यक्ष ने बनाई दूरी

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मणराम सैनी ने फोन पर बताया कि वे बाहर थे और उन्हें शिविर की कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना था कि मंडल कार्यकर्ताओं ने पहले ही 17 सितम्बर को गुढ़ागौड़जी में रक्तदान किया था।


क्या बोले पदाधिकारी?

“प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर प्रत्येक सीएचसी पर रक्तदान शिविर लगाया गया। चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के चलते युवा नहीं पहुंच सके।”
सुशील सैनी, सहप्रभारी सेवा पखवाड़ा, उदयपुरवाटी

“शिविर में युवाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन शाम तक 21 यूनिट रक्तदान हुआ, जो संतोषजनक है।”
जयसिंह मांठ, भाजयूमो जिलाध्यक्ष, झुंझुनूं