छापोली कृष्णा स्टोन क्रेशर पर नवीन धामी ने की आत्महत्या
उदयपुरवाटी। (कैलाश बबेरवाल) विधानसभा क्षेत्र में श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर नेपाल का रहने वाले युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर मालिक ने बताया कि नवीन धामी पुत्र डमर धामी उम्र 20 वर्ष निवासी पनचदेवल विनायक नगरपालिका वार्ड 7 पुललेतोला अछाम नेपाल का रहने वाला है जो यहां क्रेशर पर करीब 6 माह से चाय-पानी व खाना बनाने का काम करता है। रात को फांसी लगाकर अपनी जान दी। जब सुबह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसे जगाने के लिए गया तो झुलता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस परिवार से आस-पास की क्रेशरों पर लगभग 20 नेपाली युवक कार्य कर रहे हैं।
युवक के चचेरे भाई ने बताया कि नवीन ने स्वयं ने फांसी लगाकर जान दे दी। इधर पुलिस थानाधिकारी कस्तूर वर्मा का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से मृतक नवीन के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया। पुलिस ने डॉक्टरों की मेडिकल टीम से नवीन के परिवार के लोगों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया।