Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – छात्रसंघ चुनाव में लगा धांधली का आरोप, दोबारा चुनाव कराने की मांग

निर्दलीय प्रत्याशी पूजा सैनी के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के बाद सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय की  एनएमटी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई है। इस मांग को लेकर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। निर्दलीय प्रत्याशी पूजा सैनी के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारी की ओर से मतगणना में धांधली की गई है। जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। एनएमटी कॉलेज से निर्दलीय प्रत्याशी पूजा सैनी ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने नामांकन के समय से ही भेदभाव शुरू कर दिया था। वही उनका कहना था कि बेल्ट नंबर देने में लापरवाही की गई जिससे भ्र्म की स्थिति पैदा होने से उनके वोटर गुमराह हो गए। इस दौरान समर्थकों की ओर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दोबारा चुनाव कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया। पूजा सैनी ने बताया की नामांकन प्रक्रिया के दिन से ही कॉलेज प्रशासन की ओर धांधली की जा रही थी। नामांकन प्रक्रिया के दिन भी समय निकलने के बाद एसएफआई प्रत्याशी का नामांकन लिया गया। चुनाव से एक दिन पहले उन्हें बैलेट नं. 2 दिया गया और चुनाव के दिन बैलेट नंबर 1 दिया गया। चुनाव अधिकारी की ओर काउंटिंग भी एक ही पेटी की करवाई गई। पूरे वोटो की गिनती नहीं कराई गई।  निर्दलीय प्रत्याशी पूजा सैनी ने आरोप है लगाया है कि मतगणना के बाद उस पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवा लिए और अन्य तीन प्रत्याशी के हस्ताक्षर करवाए बिना ही चुनाव परिणाम जारी कर दिए। निर्दलीय प्रत्याशी व समर्थकों ने सभी पदों पर दोबारा चुनाव कराकर मतगणना अधिकारी अनिता चौधरी व सहायक चुनाव अधिकारी किशोर कुमार पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।