Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : बिजली के पोल से टकराई कार, गाड़ी में लगी भीषण आग

बगड़ थाना अंतर्गत बख्तारपुरा के पास के पास की है घटना

कार में सवार थे 5 लोग, एक गंभीर घायल जयपुर रेफर

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना क्षेत्र से हादसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बख्तारपुरा के पास कल रात्रि को सड़क मार्ग पर एक कार बिजली के पोल से टकरा गई जिसके बाद उसने भीषण आग लग गई। कार में 5 लोग सवार थे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया वहीं अन्य चार का बीडीके अस्पताल में उपचार किया गया। घटना की सूचना पर लाइट कटवाई गई और पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंची। यह घटना लगभग रात्रि 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने जानकारी देते बताया कि बख्तारपुरा के पास एक चलती गाड़ी का टायर फट गया जिसके चलते गाड़ी पोल से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे जो चिड़ावा के आसपास के क्षेत्र के हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं अन्य चार को बीडीके अस्पताल में इलाज करवाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जलती हुई कार को देखने पर बड़ी जनहानि होने की संभावना भी नजर आ रही थी । घटनास्थल पर गाड़ी में आग लगती हुई देख आसपास से गुजर रहे लोगों में हड़कंप सा मच गया। वही सूचना पर पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।