Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज ने भरी लाखों की संख्या में हुकार, नहीं मांगी मांग तो करेंगे 8 राजमार्ग जाम

आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज की हुई हल्ला बोल रैली

महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी के नेतृत्व में हुई हल्ला बोल रैली में लाखों की संख्या में जुटी भीड़

जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में 12% आरक्षण की मांग को लेकर हुई रैली

जयपुर, जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में 12% आरक्षण की मांग को लेकर आज सैनी समाज के द्वारा हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया। महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी के नेतृत्व में हुई हल्ला बोल रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटी। इस अवसर पर ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी मांग को लेकर अब तक मंत्री स्तर तक तो बहुत बार बातचीत हो चुकी है। अब हमारी सीधी सरकार से बात होगी। लाखों की संख्या में जुटा सैनी समाज का यह समूह अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। वही इस अवसर पर चंद्र प्रकाश सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जयपुर के चारों तरफ 8 राजमार्ग लगते हैं जहां पर हमने 5-5 हजार के समूह में समाज के लोग बैठा रखे हैं। यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो उनको जाम कर दिया जाएगा। विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई विशाल हल्ला बोल रैली को सैनी समाज के नेताओं ने संबोधित करते हुए आरक्षण को लेकर हुंकार भरी। रैली भाग लेने के लिए प्रदेश के दूर दराज के इलाको से भी सैनी समाज के लोग पहुंचे।