Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस ने चार मनचलो को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पिलानी और महिला स्क्वाड टीम झुंझुनू ने लड़कियों पर छींटाकशी व फब्तियां कसने वालो पर कसी नकेल

झुंझुनू, झुंझुनू की महिला स्क्वाड टीम एवं पिलानी पुलिस थाने ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लड़कियों पर छींटाकशी व फब्तियां कसने वाले चार मनचले युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पिलानी के नेतृत्व में गठित टीम और निर्भय स्क्वाड टीम झुंझुनू द्वारा बस स्टैंड बाजार में खड़े होकर लड़कियों पर छींटाकशी व फब्तियां कसने वाले चार युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। मुख्तार पुत्र अकरम निवासी वार्ड नंबर 14 पिलानी, राहुल आलडिया निवासी वार्ड नंबर 9 पिलानी, आदित्य कुमार निवासी देवरोड, सौरभ निवासी वार्ड नंबर 5 पिलानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।