Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस की अवैध हरी लकड़ियों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

पुलिस थाना चिड़ावा, सूरजगढ़, पचेरी कलां, सुलताना व गुढ़ागौड़जी द्वारा की गई कार्यवाही

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने एक साथ अलग अलग थाना क्षेत्रो में अवैध हरी लकड़ियों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पूरी कार्रवाई में 90,000 रूपये अनुमानित कीमत की लगभग 200 क्विंटल अवैध लकड़ियां की जप्त गई है । साथ ही अवैध लकड़ियों से भरी 5 पिकअप, 1 ट्रेक्टर व अवैध लकड़ियों के परिवहन मे संलिप्त संदिग्ध 15 वाहन जप्त किये गए है । यह कार्रवाई पुलिस थाना चिड़ावा, सूरजगढ़, पचेरी कलां, सुलताना व गुढ़ागौड़जी द्वारा की गई है । जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग को जब्त किये गए वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए लिखा जायेगा। वही अवैध लकड़ियों की तस्करी की रोकथाम के लिए वन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चार नाके भी स्थापित किये गए है। इस कार्रवाई में वन विभाग द्वारा दो मामले दर्ज किये गए है। अवैध लकड़ियों की तस्करी के मामले में पुलिस थाना सुल्ताना द्वारा हरी लकड़ियों से भरी हुई एक पिकअप व लकड़ी परिवहन में प्रयुक्त 8 पिकअप वाहन जप्त किए गए हैं। वहीं पुलिस थाना पचेरी कला द्वारा अवैध तरीके से खेजड़ी की लड़कियों को परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर व पिकअप जप्त किया गया है। वहीं पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा लकड़ियों से भरी दो पिकअप व चार संदिग्ध वाहन जप्त किए गए हैं। पुलिस थाना सूरजगढ़ द्वारा हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप को जप्त किया गया है। पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी द्वारा अवैध लकड़ियों के परिवहन में संलिप्त तीन बिना नंबरी पिकअप गाड़ियों को जप्त किया गया है।