Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस सुझाएगी पहेली : खैनी की पुडिय़ां लेने गया था युवक और दुकानदार से हो गया झगड़ा, परिजनों ने करवाया हत्या का मामला दर्ज

युवक के परिजनों ने करवाया दूकानदार पर हत्या का मामला दर्ज

दोरादास गांव के जोहड़ में अचेत अवस्था में मिला

झुंझुनू, सदर थाना इलाके के दोरादास गांव में मारपीट में घायल एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है ।  परिजनों ने पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार  मृतक देवीपुरा निवासी रामसिंह  (26) पुत्र मालाराम मेघवाल था। उसके भाई अमित कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राम सिंह  ओपी उर्फ ओमप्रकाश कुमावत की दुकान पर खैनी की पुडिय़ां लाने गया था। वहां उसका दुकानदार से झगड़ा हो गया। झगड़े में रामसिंह मुंह के बल नीचे गिरकर घायल हो गया था। उसके कनपटी पर चोट आई। कान से खून बहने लगा। उस समय रामसिंह घर न जाकर कहीं चला गया।  30 अगस्त की देर शाम को वह दोरादास जोहड़ में कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। उसे पहले बड़ागांव अस्पताल लाया गया। वहां से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार रात को परिजनों ने सदर थाने में ओपी उर्फ ओमप्रकाश कुमावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। रामसिंह मेघवाल का पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा हुआ था। धक्का मुक्की में गिरने से उसके चोट आई थी। उस समय वह चला गया,  लेकिन घर नहीं गया। देर शाम को दोरादास गांव के जोहड़ में अचेत अवस्था में मिला। वही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किसके साथ और कहां गया था ।