Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में छात्र राजनीति का लाल सलाम, एसएफआई ने किया सफाया

जिला मुख्यालय की मोरारका और एनएमटी कॉलेज में एसएफआई का जीता पूरा पैनल

झुंझुनूं के दोनों बड़े कॉलेज में एसएफआई के परचम लहरा देने के साथ ही झुंझुनू की छात्र राजनीति में लाल सलाम का बोलबाला हो गया है । एसएफआई ने आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय और नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय में जीत दर्ज की है। वही मोरारका कॉलेज में एनएसयूआई और एनएसयूआई के बागी निर्दलीय को टक्कर देते हुए जीत दर्ज की है। एसएफआई के कपिल चोपड़ा ने एनएसयूआई के सचिन साहू को पराजित किया है। आरआर मोरारका कॉलेज में एसएफआई के पूरा पैनल ने जीत दर्ज की है। मोरारका कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर पंकज डूडी, महासचिव साहिल कुरैशी तथा  संयुक्त सचिव पद निकिता शर्मा ने जीत दर्ज की है। एसएफआई को एनएसयूआई के बागी का बड़ा फायदा मिला है। कांग्रेस भी दो खेमों में नजर आ रही थी। कांग्रेस और एनएसयूआई का एक खेमा निर्दलीय विवेक थाकन को तो दूसरा खेमा एनएसयूआई को सपोर्ट कर रहा था। कांग्रेस और एनएसयूआई के दो खेमों ने एसएफआई को फायदा हुआ है।

आरआर मोरारका कॉलेज-
अध्यक्ष
विजेता कपिल चोपड़ा
निकट प्रतिद्वंद्वी सचिन साहू
जीत का अंतर 22

उपाध्यक्ष
विजेता पंकज कुमार
निकट प्रतिद्वंद्वी प्रवीण ढाका
जीत का अंतर 363

महासचिव मो. साहिल कुरैशी
विजेता अब्दुल्लाह कुरैशी
निकट प्रतिद्वंद्वी 156
जीत का अंतर

संयुक्त सचिव
विजेता निकिता शर्मा
निकट प्रतिद्वंद्वी खुशबू सैनी
जीत का अंतर 280