Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – संदीप सैनी ने दे दिया भगवान राम सैनी को समर्थन ! इस पर संदीप सैनी का पक्ष आया सामने

देखिए पूरी सच्चाई इस खबर में और क्या कहा संदीप सैनी ने

झुंझुनू, कल देर रात से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रहे थे जिसमें संदीप सैनी उदयपुरवाटी बसपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़े हुए हैं और उनके साथ और भी बहुत कार्यकर्ता है। इसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और यह जानकारी दी जा रही थी कि संदीप सैनी ने कांग्रेस के प्रत्याशी भगवाना राम सैनी को अपना समर्थन दे दिया है। इस पूरे मामले पर अब संदीप सैनी का पक्ष सामने आया है।