Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – शिवम गुढ़ा ने पढ़ाया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को राजनीति का पाठ, बिन पेंदी के लोटे के बयान का दिया जवाब

खाती को छोलेडो भाई को बोलेडो आल क भी बास्ते लगा दे

आप शेखावाटी की धरती में पैदा हुए हैं आपको शेखावाटी की राजनीति का पता नहीं – शिवम गुढ़ा

पदमश्री शीशराम ओला और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह का भी नाम गिनाया दलबदलूओ में

पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कहा आपने अपनी जिंदगी के 55 साल व्यर्थ कर दिए

शिवम गुढ़ा ने कहा 17 साल के लड़के को आप को ज्ञान देना पड़ रहा है राजनीति का

जोधपुर के भोले भाले 5लाख राजपूत समाज के लोगों ने आपको सांसद बना दिया आपको राजनीति का पता नहीं

आप मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं उसके लिए विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लेना पड़ता है। शेखावाटी की सामान्य 18 सीटों से चुनाव लड़ कर दिखाओ मजा तो तब है उदयपुरवाटी से हमारे सामने चुनाव लड़ कर देखो

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बाबोसा को दी चुनौती

आप जीत गए तो सदा सदा के लिए राजनीति छोड़ देंगे