उदयपुरवाटी, कैलाश बबेरवाल। कस्बे में विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल राठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री जयराज जांगिड़ उपस्थित रहे।
बजरंग दल के उद्देश्यों पर चर्चा
बैठक में बजरंग दल के कार्यों, उद्देश्य और सामाजिक सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला संपर्क प्रमुख मोहन सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को संगठन की भूमिका और समाज में उसकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया।
प्रखंड संयोजक की नियुक्ति
इस अवसर पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक के रूप में रण सिंह को नियुक्त किया गया। संगठन विस्तार की दिशा में यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कार्यकर्ताओं की सहभागिता
बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख नाम इस प्रकार रहे:
- बाबा अशोक सैनी
- संदीप माथुर
- जगदीश कटारिया
- ओम सिंह
- पंकज शेखावत
- गोरु राम स्वामी
- आनंद सैनी
- रोहित शर्मा
- बबलू सैनी
- गजेंद्र गुर्जर
- विनोद सैनी
- सुशील चेजारा
- राकेश सैनी
- सुभाष सिंगोदिया
- अंकित सैनी
- घनश्याम स्वामी
सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सहयोग जताया।
संगठन विस्तार और आगामी रणनीति
बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले समय में:
- युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा
- धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा
- गौ रक्षा, राष्ट्र सेवा और संस्कार जैसे मूल्यों पर कार्य होगा
जिला मंत्री का संबोधन
जयराज जांगिड़ ने कहा:
“बजरंग दल न सिर्फ धर्म रक्षा का कार्य करता है, बल्कि समाज सेवा, चरित्र निर्माण और युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृत करने का कार्य भी करता है।”