एसएमटीआई बगड़ में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
बगड़ (झुंझुनूं), 17 सितंबर 2025। शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एसएमटीआई), बगड़ में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।
उपकरणों और मशीनरी की पूजा
संस्थान के अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम एवं कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद कार्यशालाओं में प्रयोग होने वाले उपकरणों व मशीनरी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
स्टाफ व विद्यार्थियों की सहभागिता
पूजा-अर्चना कार्यक्रम में संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य व प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
तकनीकी शिक्षा और परंपरा का संगम
अधीक्षक शर्मा ने कहा कि “विश्वकर्मा जयंती तकनीकी शिक्षा और परंपरा का संगम है। इससे विद्यार्थियों में उपकरणों और तकनीक के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है।”