Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

कृष्ण गावडिया को किया सम्मानित

झुंझुनू, आज मंगलवार को रा.उ.मा. विद्यालय दोरासर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह बड़ी धुम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाहों एवं श्रेष्ठ परिणाम वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अर्जून सिंह महला (सरपंच), कृष्ण गावडिया (समाजसेवी एवं भामाशाह), दलिप मीणा, राजेन्द्र लाम्बा (कृषि उपनिदेशक) बतौर अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं (रिंकू सैनी, रोनक कुमारी, निशा शर्मा, सपना कुमारी, सोनिया सैनी, नसरीन) को कृष्ण गावडिया की तरफ से प्रत्येक छात्रा को 5100 रूपये , प्रशस्ती पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में खुशियों की पाठशाला का शुभारम्भ (पीरामल फाउण्डेशन बगड़ द्वारा संचालित) किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत भाषण व अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में केशर सिंह, धन्नाराम शर्मा, मोहन लाल आलड़िया, किशोर कुमार, अशोक मण्डीवाल, परमेश्वर शर्मा, रामनारायण महला, गोपाल सिंह महला, विद्याधर महला, विमला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह नेहरा, दयाराम एवं विकास कुमार ने किया। छात्र – छात्राओं ने मानमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कृष्ण गावडिया को विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणजनों की तरफ से विद्यालय में लगातार दिये जा रहे आर्थिक सहयोग के लिये सम्मानित किया गया।