गोगाजी मेले में महिला की चैन चोरी, आरोपिया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के ग्राम टमकोर में लगे गोगाजी मेले के दौरान एक महिला की सोने की चैन चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 17 अगस्त 2025 को एक महिला गोगाजी मेले में धोक लगाने गई थी।
भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसकी 10 ग्राम वजनी सोने की चैन तोड़ ली।
महिला ने घटना की रिपोर्ट 18 अगस्त को मलसीसर थाने में दर्ज करवाई।
प्रकरण संख्या दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
- पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- मेले में लगे CCTV कैमरे खंगाले गए।
- संदेह के आधार पर एक महिला की पहचान की गई।
अंगूरी देवी पत्नी नत्यु जाति बावरिया, उम्र 39 वर्ष, निवासी सीथल थाना गुढ़ा गौड़जी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई।
जांच में उसकी संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का बयान
“हमारी टीम ने तत्परता से जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला को चिन्हित किया और गिरफ़्तार किया,“
– विष्णुदत्त, उपनिरीक्षक, मलसीसर थाना
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन
इस कार्रवाई को झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत,
वृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।