युवक के परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा
खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप
उदयपुरवाटी। कस्बे के वार्ड नंबर 2 में कुआं बीरूवाला निवासी दीपक सैनी (24) की लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन किशन लाल सैनी ने पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना का विवरण
परिजनों ने बताया कि दीपक रात्रि में घर के बाहर टहलने गया था, लेकिन करीब 10 बजे तक वापस नहीं लौटा। सुबह करीब 7 बजे मृतक की माता जब दूध लेकर दुकान से लौट रही थी, तब पास के खेत में दीपक का शव पड़ा मिला।
मौके पर पुलिस एवं कार्रवाई
लाश मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।