jalore Delhi New Train : राजस्थान के पाली से राजधानी दिल्ली और जयपुर जाने के लिए अगले 3 महीने में एक नई ट्रेन की शुरुआत होनी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसन्न तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में गुरुवार को बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पाली और जालौर के लोग लंबे समय से जयपुर और दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रहे थे और आने वाले 3 महीने में अब लोगों की मांग पूरी होने वाली है। पुणे हैदराबाद और चेन्नई के लिए पाली वीडियो की मांग पूरी की जा चुकी है। उदयपुर से भी चंडीगढ़ को जोड़ने का प्लान बनाया गया है।
जल्द शुरू होगी ट्रेन की शुरुआत
रेलवे स्टेशन का बजट कम करने के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि बजट कम नहीं हुआ है। पाली स्टेशन को और भी सुंदर तरीके से बनाया जाएगा इसके साथ ही यहां पर आधुनिक सुविधाएं भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
पाली जालौर से दिल्ली और जयपुर का सफर होगा आसान
इस नई ट्रेन की शुरुआत होने से पाली और जालौर के लोग आसानी से दिल्ली और जयपुर की यात्रा तय कर पाएंगे। हालांकि अभी ट्रेन की टाइमिंग कंफर्म नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने तक ट्रेन की टाइमिंग कंफर्म हो जाए और इसके रोड को लेकर भी जानकारी सामने आ जाए।