Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

भेंट की सीबीसी मशीन, मरीजों को मिलेगा काफी फायदा

खाटूवाला परिवार ने अस्पताल में

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक चिकित्सालय में सीबीसी मशीन लगाई गई है जिससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। राजकीय चिकित्सालय में लगाई गई सीबीसी मशीन से करीब 1 दर्जन से अधिक ब्लड जांच एक साथ हो पाएंगी। सीबीसी मशीन दांतारामगढ़ के राजकीय आदर्श चिकित्सालय में लगवा दी गई हैं। इसका शुभारंभ शुक्रवार को शाम 3 बजे किया जाएगा। सीबीसी मशीन पूर्व जिला प्रमुख दामोदर प्रसाद शर्मा के अथक प्रयासों से मालीराम खाटूवाला की स्मृति में उनके पुत्रों ओमप्रकाश खाटूवाला, दिनेश खाटू वाला परिवार ने उपलब्ध करवाई हैं। मशीन की लागत करीब 3 लाख रुपए हैं। इससे पूर्व दामोदर प्रसाद शर्मा ने अपने अथक प्रयासों से भामाशाहों को प्रेरित कर अस्पताल में एक्स-रे मशीन, ईसीजी मशीन भी लगाई हैं।