Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सिर विहीन बच्चे ने लिया जन्म, कुछ समय ही रहा जीवन्त

सरदारशहर राजकीय अस्पताल में

सरदारशहर राजकीय अस्पताल में बुधवार को प्रात: 8 बजे कानड़वास निवासी भंवरी पत्नी भागीरथ के डिलीवरी हुई। डिलीवरी नोर्मल हुई एवं बच्चे का वजन भी 800 ग्राम था लेकिन बच्चे के सर नही था जिसे देख चिकित्सक ने भी आश्चर्य व्यक्त किया। बच्चा कुछ समय तक जीवन्त रहा। उसके बाद बच्चे की सासें बन्द हो गयी। चिकित्सक ने बताया कि ऐसे केश बहुत कम होते हैं और बच्चे के बचने के चांस भी कम ही होते हैं।