Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

School Holiday : राजस्थान में लगातार 4 दिन तक छुट्टियों का ऐलान, सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस महीने के अंत में लगातार छुट्टियां रहने वाली है। शिक्षा विभाग की ओर से घोषित कार्यक्रम और त्योहारों के वजह से 26, 27, 28 और 30 सितंबर को स्कूल पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं।

सामने आयी जानकारी के अनुसार 26 और 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस दौरान सभी शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेंगे जिसकी वजह से दो दिनों तक स्कूल बंद रहेगा वहीं 28 सितंबर को रविवार की छुट्टी है और 30 सितंबर को महा अष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार बच्चों और शिक्षकों को टोटल इस वर्ष 4 दिन छुट्टियां मिलने वाली है।

4 दिन छुट्टी रहने से बच्चे और शिक्षक अपने परिवार के साथ त्यौहार मना पाएंगे और शिक्षकों को भी परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

अगर कोई शिक्षक 29 सितंबर को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश लेता है तो उसे लगातार 5 दिन तक छुट्टियां बिताने का मौका मिल जाएगा। यानी की 26,27, 28,29 और 30 तारीख तक टोटल पांच छुट्टियां हो जाएगी।

अक्टूबर में भी रहेगी लंबी छुट्टियां

लगातार छुट्टिया रहने से विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी काफी राहत देगी। यह त्योहार का सीजन है ऐसे में बच्चे अपने परिवार के साथ छुट्टी बिता पाएंगे। सिर्फ सितंबर ही नहीं बल्कि अक्टूबर के महीने में भी लगातार छुट्टियां रहने वाली है। अक्टूबर में भी कई बड़े त्यौहार है जिसकी वजह से अक्टूबर में भी छुट्टियों की भरमार देखने को मिलेगी।