चूरू,[सुभाष प्रजापत ] बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ, जहां पीएम ने बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
26 हजार करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ₹26,000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें रेल, सड़क, स्वास्थ्य, और ग्रामीण विकास की अनेक योजनाएं शामिल हैं।
देशनोक मंदिर में किए दर्शन
बीकानेर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 103 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की शुरुआत की।
महिला को प्रणाम कर जीता दिल
पलाना में आयोजित सभा के दौरान एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला सुमित्रा ने प्रधानमंत्री को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। जब महिला ने उनके पैर छूने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री खुद झुक गए और उन्हें प्रणाम किया। इस मानवीय भाव ने लोगों का दिल जीत लिया।
शूरवीरों की प्रदर्शनी का अवलोकन
मोदी ने देशनोक में लगे राजस्थान के वीरों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बीकानेर को सीमा पर बसे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जिले के रूप में संबोधित किया।