Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: SI भर्ती विवाद पर भिड़े किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल

Rajasthan leaders Kirori Lal Meena and Hanuman Beniwal clash on SI exam

एक समाचार चैनल का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

जयपुर, राजस्थान की एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद सियासत गरमा गई है। एक निजी समाचार चैनल की बहस के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जमकर बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेनीवाल का आरोप

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि –

“जब कुछ होने वाला नहीं था तब हमने दिल्ली कूच की तैयारी की थी। लाखों युवाओं ने प्रदर्शन किए। कांग्रेस ने पेपर लीक कराया और भाजपा उसे छिपा रही थी।”

मीणा का पलटवार

किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब देते हुए कहा –

“मैं शुरू से कह रहा था परीक्षा रद्द करो। दो बार मुख्यमंत्री से बात की, तीन बार बयान दिया। सरकार में रहते हुए मैं सड़क पर नहीं उतर सकता, लेकिन पेपर लीक पर मैं ही सड़क पर उतरा था।”

दोनों नेताओं में जुबानी वार-पलटवार

बहस के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे तंज कसे।

  • बेनीवाल ने कहा – “क्रांति मैं ही करूंगा, आपकी उम्र हो गई है।”
  • मीणा ने जवाब दिया – “मेरी उम्र चाहे जितनी हो, परिश्रम करना सीखो, फर्जीवाड़ा मत करो।”
  • मीणा ने आरोप लगाया – “तुम लुटेरे हो, मेरे पास सबूत हैं।”
  • बेनीवाल ने पलटकर कहा – “डॉक्टर साहब, गया जमाना आपका, सब जान गए आपको।”

पहले भी साथ आ चुके दोनों

राजनीति में दोनों नेताओं का पुराना साथ भी रहा है। एक समय थर्ड फ्रंट बनाने के लिए मीणा और बेनीवाल ने साथ काम किया था। हालांकि अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं।

  • मीणा ने सरकार में रहते हुए भर्ती रद्द करने की पैरवी की।
  • वहीं बेनीवाल ने सड़कों पर उतरकर युवाओं का नेतृत्व किया।

सोशल मीडिया पर चर्चा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवा वर्ग और राजनीतिक जानकार इसे राजस्थान की सियासत का बड़ा टकराव मान रहे हैं।