राजस्थान सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। गाड़ियों की ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की समस्या सामने आ रही है। दीवान विभाग के द्वारा गाड़ी चालकों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है।
अब राजस्थान के स्टेट और नेशनल हाईवे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सिलेबस हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे जो की यातायात नियमों के उल्लंघन पर ध्यान रखेगा। इससे लगातार होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
जयपुर दिल्ली हाईवे से हो चुकी है इसकी शुरुआत
इसकी शुरुआत जयपुर दिल्ली हाईवे से हो चुकी है जहां प्रथम चरण में कैमरा लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। परिवहन विभाग के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में स्टेट हाईवे पर 510 जगह पर 14 16 और नेशनल हाईवे पर 778 जगह पर 2360 ITMS कैमरे लगाए जाएंगे।
पुलिस की सहायता से लगाए जा रहे हैं कैमरा
परिवहन विभाग के द्वारा पुलिस की सहायता से इन सभी केदो को स्टेट और नेशनल हाईवे पर लगाया जाएगा। जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर 3 जगहों पर 13 कैमरे व जयपुर ग्रामीण में 3 जगहों पर 6 कैमरे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार जयपुर आयुक्तालय में एनएच-21, 48, 52 व 248 पर 38 जगहों पर 122 कैमरे व जयपुर ग्रामीण में 19 जगहों पर 82 कैमरे लगाए जाएंगे।