लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शनिवार काे लक्ष्मणगढ़ शहर एवं आस पास के ग्रामीण ईलाको में सुबह 6:30 से 10: 30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली निगम के सहायक अभियंता अमित राणा ने बताया की 220 केवी जीएसएस लक्ष्मणगढ़ ओर 132 केवी जीएसएस आँतराेली पर मरम्मत कार्याें के चलते ईनसे जुड़े सभी 33केवी ग्रिड के अधीन आने वाले सम्पूर्ण लक्ष्मणगढ़ शहर, नराेदड़ा, डूडवा, आँतराेली, बलारां, रहनावा, बासनी, सांखू, सिंगाेदड़ा आदि ग्राम पंचायताें एवं आस पास के गांवाें में सुबह साढे 6 बजे से साढे 10 बजे तक बिजली अपूर्ति बंद रहेगी
शनिवार को 4 घण्टे बिजली कटौती
