Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से 8 कार्य स्वीकृत

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से 8 कार्यों के लिए 77 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से ग्राम पंचायत अलखपुरा बोगन में इंटरलॉक मय नाली निर्माण, मल्टीजिम उपकरण उपलब्ध करवाने, लोहरवाडा में गंदा पानी निकासी के लिए सीमेंट नाला निर्माण, राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर में हॉल निर्माण, पिपराली,कटराथल में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य, चैनुपरा चारण का बास में सीसी इन्टर लॉक सड़क निर्माण, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर में 400 मीटर एथलेटिक ट्रेक, बेडमिन्टन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट निर्माण, नेछवा घाना में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण के कार्य करवाया जाएंगे।