Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर के पॉवर एक और कटौती : सीकर संभाग के बाद अब सीकर रेंज भी ख़त्म

सीकर, पहले सीकर संभाग को निरस्त किया गया। इसके बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म हो चुकी है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) कश्मी कौर ने आदेश जारी किया हैं। आदेश में बताया- सीकर जिला पुलिस अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगी। अब जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनूं, सीकर जिले शामिल रहेंगे।