Posted inSikar News (सीकर समाचार)

देशी जुगाड़ से पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था का किया इंतजाम

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी नेहरू युवा केन्द्र सीकर के ब्लॉक वोलंटियर भागचंद महरिया के नेतृत्व में बढ़ती तेज धूप को देख कर दंतुजला गांव में बेजुबान जानवरों के लिए देसी जुगाड़ पीपा को काटकर, अंदर पानी तथा बाहर की साइड दाने रखने का जुगाड़ बनाकर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जा रही है । यह परिंडे लगाकर इनमें में नियमित दाना पानी डालने की जिम्मेदारी लि गई। मुहिम में किशोर कुमार, प्रदीप भादू, मुकेश महरिया, अंकित महरिया, दयानंद महरिया, महिपाल ,संदिप कुमार महिपाल बियाण आदि युवा शामिल हैं ।