Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी का स्थानांतरण होने पर नगर परिषद सीकर ने दी विदाई

सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के स्थानांतरण होने पर नगर परिषद सीकर द्वारा शनिवार को अभिनंदन समारोह रखा गया। जिसमें सभापति जीवण खां, आयुक्त शशिकांत शर्मा, उपसभापति अशोक चौधरी, प्रतिपक्ष नेता भाजपा अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता प्रतिभा चौधरी, सहायक अभियंता विकास मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा व नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को साफ़ा व माला पहनाकर, उनकी फोटो, मोमेंट देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जीवण खां, आयुक्त शशिकांत शर्मा उपसभापति अशोक चौधरी, प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी एवं नगर परिषद अधिकारियों ने कलेक्टर के कार्यकाल कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस मौके पर कलक्टर ने कहा की सीकर में बहुत प्यार सम्मान मिला। नगर परिषद सभापति व सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों का काफी अच्छा जनहित कार्यों को लेकर हमेशा अच्छा तालमेल रहा सभी ने लगन से कार्य किया।