उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का रामगढ़ शेखावाटी दौरा
सीकर, 28 अप्रैल:
प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार, 29 अप्रैल को रामगढ़ शेखावाटी का दौरा करेंगी। सीकर जिले के इस ऐतिहासिक कस्बे में आने का यह दौरा शेखावाटी क्षेत्र की प्राचीन हवेलियों का निरीक्षण करने के लिए है।
दौरे का समय और कार्यक्रम:
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी झुंझुनूं से दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा यात्रा प्रारंभ करेंगी और दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ शेखावाटी पहुंचेंगी। इस दौरान वे शेखावाटी की प्रसिद्ध हवेलियों का अवलोकन करेंगी, जिनका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है।
रामगढ़ शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियां:
रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र अपनी प्राचीन हवेलियों और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। इन हवेलियों में स्थापत्य कला और दीवारों पर की गई नक्काशी का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। उप मुख्यमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यात्रा का समापन:
इस यात्रा के बाद, उप मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। रामगढ़ शेखावाटी की इस यात्रा से क्षेत्र में पर्यटन और सांस्कृतिक संरक्षण को लेकर नई दिशा मिल सकती है।