Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर व एसपी ने रामनवमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ली शांति समिति की बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व पुलिस पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव गुरूवार को रामनवमी पर्व पर होने वाली शोभा यात्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आयोजक, शांति समिति के सदस्यों,शहर के प्रबुद्धजनों सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारी रामनवमी पर होने वाली शोभा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में आगामी धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए आमजन व जनप्रतिनिधियों का भी अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि शोभा यात्रा के गुजरने वाले मार्गों पर एम्बुलेंस की व्यवस्थाएं रखने के साथ ही जिले के चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाये।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, प्रशांत किरण सीओ सीटी,सहायक कलेक्टर मुख्यालय कुणाल राहड़, पूर्व विधायक सीकर राजकुमारी शर्मा, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर निखिल कुमार,नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर चौधरी, प्रदीप पारीक, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, चैन सिंह आर्य, साहित्यकार महावीर पुरोहित, पवन मोदी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।