Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर शर्मा 22 जनवरी को डूकिया में करेंगे रात्रि चौपाल

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा 22 जनवरी 2025 (बुधवार) को दांतारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डूकिया में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई करेंगे। रात्रि चौपाल प्रभारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा तहसीलदार सहायक प्रभारी होंगे।