Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक 22 जनवरी को

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 4 बजे आयोजित की जायेगी।