फतेहपुर, [दिनेश कुमावत ] कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कस्बे वासियों द्वारा गुरुवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर सभागार में सैकड़ो कस्बे वासियों ने मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में सर्व समिति से सभी लोगों द्वारा इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदाकर सभी लोगों ने एक सुर मे कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारकर मारा है यह घटना बहुत संवेदनशील है जिसके खिलाफ आज सैकड़ो की तादाद में लोगों ने यह तय किया है कि शुक्रवार को कस्बे के संपूर्ण बाजार बंद रखे जाएंगे। सुबह 9: बजे सभी लोग बावड़ी गेट बस स्टैंड इकट्ठा होंगे इसके बाद पैदल मार्च निकालकर बाजार सहित हलवाई पट्टी पहुंचेंगे जहां पर लोगों द्वारा शोख सभा का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग के दौरान हिंदू संगठनों तथा अन्य सैकड़ो लोग मंदिर परिसर के सभागार में मौजूद रहे।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर कल रहेगा फतेहपुर बंद
