Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अंतरजातीय विवाह योजनातर्गत 4.44 लाख रूपये की एफ डी प्रदान की

पूर्व विधायक जलधारी ने हरित राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीकर में सोमवार को रतन जलधारी पूर्व विधायक सीकर ने हरित सीकर अभियान के तहत पौधारोपण कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अंतरजातीय विवाह योजनातर्गत लाभार्थी आकाश सिसोदिया एवं उनकी पत्नी सपना रावल को 4.44 लाख की एफ डी प्रदान की गई। इस अवसर पर विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी धोद, मनोज कुमार जाट एवं विभाग के सभी कार्मिक उपस्थिति रहे।