Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

दांतारामगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की आयोजित

प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में

दांतारामगढ़, [ प्रदीप सैनी ] पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की मौजूदगी में विकास अधिकारी रामनिवास झाझड़िया सहित सभी विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।