Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रिंटिंग प्रेस की बैठक 18 अगस्त को मुख्यालयों पर आयोजित करवाने के निर्देश

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांतारामगढ़, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर को निर्देशित किय है कि पैम्पलेटों, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के लिए प्रिंटिंग प्रेस की बैठक 18 अगस्त 2023 को संबंधित ईआरओ मुख्यालय पर आयोजित करवाकर बैठक कार्यवाही विवरण जिला कलेक्टर कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।