Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कानून-व्यवस्था पर कलेक्टर सख्त, पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश

"District officials discussing law and order in Sikar, police alert issued"

सीकर। जिले में शांति और सौहार्द की परंपरा बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में हर हाल में शांति बनी रहनी चाहिए।

हर दिन होगी मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों और थानाधिकारियों को जिला कंट्रोल रूम से दैनिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर होगी सख्ती

हाल ही में देश में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर जिले में किसी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव न फैले, इसके लिए प्रशासन चौकस है। सभी पुलिस थानों को सीएलजी और शांति समिति की नियमित बैठकें करने को कहा गया है।

संदिग्ध व्यक्तियों और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश हैं।

खाटूश्यामजी में होगी सघन निगरानी

कलेक्टर ने खाटूश्यामजी के उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि धर्मशालाओं और होटलों की सघन जांच करें। कोई भी अवांछित व्यक्ति ठहरे, इसकी अनुमति नहीं होगी। आसूचना तंत्र को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि जिले भर में नाकाबंदी, गश्त, और महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी को और सख्त किया जाएगा।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद ?

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं:

  • प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण
  • एडीएम रतन कुमार
  • एएसपी गजेन्द्र सिंह जोधा
  • एसडीएम राहुल मल्होत्रा, निखिल कुमार, दमयंति कंवर
  • जिले के सभी पुलिस निरीक्षक और थानाधिकारी