Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अनुजा निगम समाधान योजना से ऋण चुकता में बड़ी राहत

anuja nigam loan

सीकर,
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम (अनुजा निगम) ने 1 मई से एकमुश्त समाधान योजना 2025-26 लागू कर दी है।

यह योजना उन लाभार्थियों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक अनुजा निगम की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण लिया है।

रियोजना प्रबंधक प्रियंका पारीक ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी मूलधन की पूरी राशि एकमुश्त जमा कराते हैं, तो उन्हें साधारण और दण्डनीय ब्याज में पूरी या आंशिक छूट दी जाएगी।

यह योजना सिर्फ कुछ समय के लिए उपलब्ध रहेगी। इच्छुक लाभार्थी जल्द से जल्द अनुजा निगम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।