Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कलेक्टर का नया ऑफिस : नवसृजित जिला नीमकाथाना के कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुआ कलेक्टर का कार्यालय

नीमकाथाना, नवगठित जिला नीमकाथाना के कलेक्टर का कार्यालय बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हो गया । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया । इस अवसर पर कार्यालय की विधिवत पूजा-अर्चना की गई । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नए भवन में सभी कार्यालय शुरू हो गए हैं । उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में सभी कार्य होने से आमजन को राहत मिलेगी एवं उनके कार्य सुगमता एवं शीघ्रता से संपन्न हो सकेंगे । इस अवसर पर नीम का थाना कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । गौरतलब है कि सात अगस्त को प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास तथा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नवीन जिलों तथा संभागों का सृजन किया था ।