सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुकुल शर्मा ने आगामी जीणमाता मेले के सुचारू संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी कर मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ अधिकारी नियुक्त किए है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम जीणमाता में 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक जीणमाता का मेला आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और यात्रियों का आवागमन होने की संभावना है।
मेले के दौरान व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर ने कल्पना (प्रशिक्षु आरएएस) और विजय भाकर (नायब तहसीलदार, कार्यालय उपखंड अधिकारी, सीकर) को मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, दांतारामगढ़ के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
जीणमाता मेला के मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ अधिकारी नियुक्त
