Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पुलिसकर्मियों ने थाने पर मनाई होली

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ इलाके में होली के त्यौहार पर पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाने के बाद बुधवार को थाना परिसर में होली खेली। जानकारी अनुसार होली के त्यौहार पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे थे लेकिन धुलंडी के दूसरे दिन बुधवार को पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में डीजे लगाकर होली खेली। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। साथी डीजे की धुन पर नाचते गाते रहे। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी पुलिस के साथ होली खेलते नजर आए।